सोने की कीमत में मामूली तेजी का दौर बना हुआ है और सोने ने 200 रुपए की बढ़त के साथ फिर से 30 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पा लिया है
सोने के दामों में आज तेज़ी का रुख रहा। सोना फिर 200 रुपए चढ़कर 30 हज़ार रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। उधर, चाँदी में कमजोरी देखने को मिली और इसके दाम 600 रुपए गिरकर 40,500 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए।
सरकार ने सोने के आयात शुल्क मूल्य में आठ डॉलर की बढ़ोतरी है तो चाँदी की टैरिफ कीमत में चार डॉलर की कमी भी की गयी है।
वित्त मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सोने का आयात शुल्क मूल्य पहले के 408 डॉलर प्रति दस ग्राम से बढ़कर 416 डॉलर प्रति दस ग्राम हो गया है। चाँदी की टैरिफ वैल्यू 566 डॉलर प्रति किलोग्राम से घटकर 562 डॉलर प्रति किलोग्राम पर आ गयी है।