गुरुवार को कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में एक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ढह जाने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है।
हादसा इतना भयानक है कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल की एक टुकड़ी को कोलकाता भेजने का आदेश दिया है।
गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एनडीआरएफ के महानिदेशक ओ पी सिंह को कोलकाता फ्लाइओवर ढहने के स्थान पर टीम भेजने को कहा है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एनडीआरएफ के महानिदेशक ने तुरंत 7 टीमें घटनास्थल पर भेज दी हैं जिन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। इसके लिए तीन और टीमों को भेजा जा रहा है।
विदेश यात्रा के दौरान रहते हुये भी प्रधानमंत्री ने इस घटना की जानकारी मिलने पर बचाव कार्य की समीक्षा की है।
एक आधिकारिक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, “कोलकाता में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने से स्तब्ध और दु:खी हूं। मैंने वहां की स्थिति और बचाव कार्य का जायजा लिया।”
प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुये घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।