उत्तराखंड में कांग्रेस के बागी 9 विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, शैलेंद्र सिंघल, सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत, अमृता रावत, प्रणव सिंह, शैला रानी शामिल हैं।
उत्तराखंड के मसले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज नई दिल्ली में पार्टी की एक बैठक की जिसमें राज्य भाजपा के नेता शामिल हुए थे।
बैठक में पार्टी ने राजनीतिक हालात का जायजा लिया और भावी रणनीति पर चर्चा की। बैठक में कांग्रेस के बागी विधायकों को पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया गया।
पार्टी हाई कमान की हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके सहयोगी कांग्रेस के बाग़ी विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
राज्य में कुछ महीने पहले तब राजनीतिक संकट पैदा हो गया था जब विजय और उनके साथी नौ अन्य विधायकों ने उत्तराखंड कांग्रेस में बग़ावत कर दी थी।
इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा, मामला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। बाद में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुये शक्ति परीक्षण में हरीश रावत बहुमत साबित करने में सफल रहे।