तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और केरल में विधानसभा चुनावों के लिए हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक तमिलनाडु में 69.19, केरल में 71 और पुद्दुचेरी में 81.94 फीसदी हुआ मतदान, तमिलनाडु की 232, केरल की 140 और पुद्दुचेरी की 30 सीटों पर वोट डाले गए।
केरल विधानसभा चुनाव की 140 सीटों के लिए 109 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 1203 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। केन्द्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी में 30 सीटों पर मतदान हुआ।
इन राज्यों में वोटों की गिनती असम और पश्चिम बंगाल के साथ ही गुरुवार को होगी। वहीं, पैसे के वितरण की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने अरावा कुरूचि और तंजावुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तारीख बढ़ाकर 23 मई कर दी है।
यह फ़ैसला 22 अप्रैल को अरावा कुरूचि में छापेमारी के दौरान एक घर से 4 करोड़ 77 लाख रुपये बरामद होने के बाद लिया गया है। यहां पर मतदान अब 16 मई के बदले 23 मई को होगा।