संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित साल 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में दिल्ली की टीना डाबी पहले स्थान पर रही हैं।
22 साल की टीना ने पहले प्रयास में ही न केवल परीक्षा पास की, बल्कि टॉप भी किया।
जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर दूसरे स्थान और दिल्ली के जसमीत संधू तीसरे पायदान पर रहे। इस बार कुल 1078 उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग ने सफल घोषित किया है।
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्षीय अतहर का लोकसेवा परीक्षा में यह दूसरा प्रयास है।
साल 2014 के अपने पहले प्रयास में उन्होंने भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) हासिल किया था और फिलहाल लखनऊ में भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
जसमीत सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वह फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं।
बनारस की अर्तिका शुक्ला को चौथा स्थान हासिल हुआ है वहीं कानपुर के शशांक त्रिपाठी ने पांचवां स्थान हासिल किया है। आशीष तिवारी को छठा स्थान हासिल हुआ है, जबकि श्रयन्या अरि सातवें नंबर पर हैं।
1078 में से 46 प्रतिशत यानी 499 परीक्षार्थी सामान्य वर्ग से, अन्य पिछड़े वर्गों से 29 प्रतिशत यानी 314 अभ्यर्थी हैं।
अनुसूचित जाति से 176 यानी लगभग 16 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति कोटे से लगभग 8 प्रतिशत यानी 89 प्रत्याशी सफल हुए हैं।