राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा, आतंकवाद, तस्करी और मादक पदार्थों का परस्पर गठजोड़ है और समाज में खुशहाली के लिए इनके कुचक्र को ताडऩा जरूरी है।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधक दिवस के कहा कि कई शोधों से साबित हुआ है कि इन अपराधों के बीच गठजोड़ है।
यह तीनों बुराइयां विश्व समुदाय के लिए चुनौती बन चुकी हैं और इनके कुचक्र से निपटने के लिए इनके गठजोड़ को तोडऩे की जरूरत है।
राष्ट्रपति ने कहा, शराब और मादक पदार्थ जैसी बुराइयों के कारण पूरी दुनिया का सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
इन बुराइयों से निपटने में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यों की सरहाना करते हुए उन्होंने कहा कि शराब एवं मादक द्रव्यों के
दुरुपयोग को रोकने के लिए सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों को सरकार के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।