सरकार ने कहा है कि प्याज की गिरती कीमतों से किसानों को राहत दिलाने के लिए सरकार 15 हजार टन प्याज खरीदेगी। इसके साथ ही दालों की किल्लत दूर करने के लिये सरकार कदम उठा रही है।
10 हजार टन प्याज SFAC और 5 हजार टन NAFED के जरिए खरीदा जाएगा।
सरकार 8 से 9 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीदेगी। इसके अलावा सरकार ने प्याज के निर्यात पर पहले लगाए गए न्यूनतम निर्यात मूल्य को भी समाप्त कर दिया है। साथ ही सरकार ने दालों की कमी से निबटने की भी तैयारी कर ली है।
इस साल देश में 8 लाख टन दाल की कमी होने के मद्देनजर सरकार ने MMTC के जरिए 26 हजार टन दाल के आयात का निर्णय लिया है।
MMTC साढ़े 13 हजार टन अरहर दाल और साढ़े 12 हजार टन उड़द दाल का आयात करेगी। 10 हजार टन अरहर दाल आयात की जा चुकी है और उड़द दाल का आयात शुरू हो गया है।
केंद्र ने कहा कि राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब से दाल उपलब्ध करायी जायेगी।
केंद्र सरकार राज्यों को 66 रुपये प्रति किलो की दर से साबूत तूर दाल और 82 रुपये प्रति किलो की दर से साबूत उड़द दाल मुहैया करा रही है, जिसे राज्य अधिकतम 120 रुपये प्रति किलो की दर से उपभोक्ताओं को मुहैया करा सकेंगे।
साथ ही चीनी की बढती कीमतों से निपटने के लिए सरकार ने चीनी पर स्टॉक लिमिट लगाने का फैसला लिया गया है जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके अलावा सरकार ने गन्ना किसानों के लिए भी कई कदम उठाए हैं।