केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने के प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पाक सीमा पर पहले फायरिंग नहीं की जाएगी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलाबारी होने पर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पांपोर घटना जिसमें घात लगाकर किये गये हमले में आठ सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे उसके लिए उन्होनें पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि पांपोर घटना के बारे में सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पंपोर में हुई चूक की जांच के लिए दो सदस्यीय केंद्रीय टीम भेजी जा रही है।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी रविवार को पाकिस्तान की तरफ इशारा किया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से कश्मीर में सुरक्षा बलों ने जिस तरह से आतंकवादियों को मारा है उसकी वजह से आतंकी हताशा में ऐसे हमले कर रहे हैं।