अमेरिकी खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक ने कहा है कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादी भारत में हमले करना जारी रखेंगे। वरिष्ठ अधिकारी की यह टिप्पणी कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में सुरक्षा बलों के दो शिविरों पर हमले के बाद आयी है।
अमेरिकी खुफिया विभाग के प्रमुख ने भारत को आगाह करते हुए कहा है कि पाकिस्तान छोटी दूरी के हथियारों सहित नए तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है। पाकिस्तान द्वारा इन हथियारों के निर्माण की वजह से क्षेत्र में तनाव पैदा हो सकता है।
उन्होंने अगाह किया कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों का निर्माण एवं छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नए तरह के परमाणु हथियारों, समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों, हवा में छोड़े जाने वाले क्रूज मिसाइल और लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल का विकास करना जारी रखा है।