प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सहारनपुर में एक जनसभा में इसकी घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ा कर 65 साल कर दिया जाएगा ताकि वे अधिक समय तक अपनी सेवायें दे सकें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बारे में सरकार इसी हफ्ते ये फैसला लेगी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में डॉक्टरों की संख्या काफी कम है और दो साल में नए मेडिकल कॉलेज खोल कर भी इस संख्या को बढ़ाया नहीं जा सकता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र अलग-अलग है, कहीं 58 तो कहीं 50 की उम्र में वो रिटायर हो रहे हैं इसे हटाकर एक नयी व्यवस्था बनायी जायेगी।
नए फैसले के बाद पूरे देश में डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल हो जाएगी।
पीएम ने डॉक्टरों से ये भी अपील की कि वो हर महीने की 9 तारीख को गरीब गर्भवती महिला का इलाज मुफ्त में करें।
प्रधानमंत्री ने मंच से राज्य सरकार से अपील में कहा कि गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान के लिये प्रयास करें।
प्रधानमंत्री ने चीनी मिल मालिकों को चेतावनी देते हुये कहा कि गन्ना किसानों के साथ जो कुछ पहले चल रहा था उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
I urge state governments & warn the sugar mills…what earlier happened with sugarcane farmers will no longer go on: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2016