छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर किये गये हमले में 25 जवान शहीद हो गए हैं।
सुकमा में चिंतागुफा के पास नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की सड़क मार्ग खोलने वाली टीम पर करीब 300 माओवादियों ने हमला किया। यह हमला 2010 के बाद सबसे बड़ा जिसमें 76 जवान मारे गये थे।
सीआरपीएफ की अधिकारी ने बताया है कि नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए हैं और सात जवान घायल है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हमले के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिल्ली जाने की योजना को टाल दिया है और राजधानी रायपुर में आपातकालीन बैठक बुलाई है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दस किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। यह विस्फोटक नक्सलियों द्वारा लगाया गया था। बम निरोधक दस्ते ने इस विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया है।