उत्तर प्रदेश में 3500 उर्दू शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग 30 मार्च को होगी। इस काउंसिलिंग के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी 28 मार्च को कट ऑफ लिस्ट जारी करेंगे।
काउंसिलिंग में सभी सफल अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं चाहे उन्होंने किसी भी जिले में आवेदन किया हो। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कट ऑफ मेरिट केवल उन्हीं जिलों में जारी की जाएगी जहां पर अब भी रिक्तियां बची हुई हैं।
अधिकारी के मुताबिक इस शिक्षक भर्ती में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विशेष आरक्षण वाली श्रेणियों में उचित संख्या में अभ्यर्थी नहीं मिल पा रहे हैं।
इस भर्ती में लगभग 800 पद एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं जिनमें से 10 फीसदी भी अभी तक नहीं भरे हैं।
राज्य सरकार ने वर्ष 2013 में 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिये विज्ञापन दिया था लेकिन उर्दू के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाने के कारण उस समय भी लगभग 2 हजार पद खाली रह गए थे।
इस बार सरकार ने 3500 उर्दू शिक्षक भर्ती इस वर्ष जनवरी में शुरू की थी।
इस भर्ती की दूसरी काउंसिलिंग मार्च के पहले हफ्ते में ही आयोजित हुई थी।
इस भर्ती की विशेष बात ये है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भर्ती में अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं रखी है।