नई दिल्ली में बसव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि मुस्लिम बेटियों पर जो बीत रही है, उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जानी चाहिए।
उन्होंने मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों से तीन तलाक के ख़िलाफ़ आवाज उठाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि ये मुस्लिम महिलाओं के हक की लड़ाई है। इसके लिए मुस्लिम महिलाएं खुद सामने आ रही हैं। पीएम ने कहा कि हर महिला को अपनी बात कहने का हक है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये भारत की मिट्टी की ताकत है कि तीन तलाक से महिलाओं को भी बचाने के लिए उसी समाज से लोग आएंगे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि हर महिला को अपनी बात कहने का हक है, तीन तलाक का राजनीतिकरण न होने दें।
आप आगे आइए, समस्या का समाधान कीजिए। इसके बाद जो समाधान निकलेगा उससे आने वाली पीढ़ियों को ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘तीन तलाक पर भारत के मुसलमान दुनिया को नसीहत देंगे।’