गौरक्षा के नाम पर कुछ लोगों द्वारा हिंसा किए जाने पर प्रधानमंत्री के सख्त रुख के बाद गृहमंत्रालय ने राज्यों को ऐसी घटनाओं से निपटने को कहा है।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि गौ-रक्षा के नाम पर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ हमले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त न किया जाए।
ऐसे लोगों से कानून के मुताबिक सख्ती से निपटा जाए और उसे कडी सजा दी जाए।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि हाल ही में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें कुछ लोगों और संगठनों ने गौ रक्षा के नाम पर कानून हाथ मे लिया है ये स्वीकार्य नहीं है।
गौरतलब है हाल ही में दिल्ली में टाउनहाल और फिर तेलंगाना में प्रधानमंत्री ने ऐसे गौरक्षकों से सावधान रहने को कहा था।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकारों से भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई को कहा था।