भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा की गई मदद के कारण पाकिस्तानी हिन्दू लड़की मशाल माहेश्वरी को मेडिकल सीट ऑफर हुई है।
भारतीय कानून के मुताबिक वह मेडिकल एंट्रेंस में नहीं बैठ सकती थी।
इससे पहले मशाल को सुषमा स्वराज की ओर से बड़ा आश्वासन मिला था जब उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा- मशाल, परेशान मत हो मेरी बच्ची.. मैं मेडिकल कॉलेज में तुम्हारे एडमिशन के मामले को व्यक्तिगत स्तर पर उठाउंगी।
Mashal – I am watching you on CNN News. Please contact me on Telephone : 011-23794344. I am waiting for your call.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 30, 2016
जयपुर में रहने वाली मशाल माहेश्वरी पाकिस्तान की रहने वाली हैं और पिछले काफी वक्त से भारत में अपने परिवार के साथ रह रही हैं।
पाकिस्तान में वे लोग काफी परेशान थे जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान से भारत आने का फैसला किया था।
मशाल के माता-पिता डॉक्टर हैं। पाकिस्तान के हैदराबाद में उन्हें एक बार अगवा करने की कोशिश की गई जिसके बाद वे धार्मिक वीजा पर भारत आ गए। मशाल ने 10वीं तक का पढ़ाई पाकिस्तान में की है।