भारत सरकार ने चीन की टेक्नॉलाजी कंपनियों के 59 मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरा बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें चीन के ऐप टिकटॉक (Tiktok), हेलो (Helo) शेयरइट (Shareit) और वीचैट (Wechat), कैम स्कैनर (Cam Scanner), यूसी ब्राउजर (UC Browser), चीता मोबाइल ब्राउजर (Cheetah Mobile Browser), बैटरी सेवर (Battery Saver), क्लीन मास्टर (Clean Master App) जैसे ऐप भी शामिल हैं। आगे पढ़ें