National Pension Scheme (NPS): सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) तक अब गांवों या कस्बों में रह रहे लोगों की भी पहुंच आसान हो जाएगी। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने कहा है कि सभी की पेंशन योजना NPS तक आसानी से पहुंच हो, इसके सभी बैंक शाखाओं और पोस्ट ऑफिस में यह उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। PFRDA ने NPS के डिस्ट्रीब्यूशन के लिये क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों व बैंक प्रतिनिधियों को जोड़ा है, जिससे गांवों और छोटे कस्बों में भी लोग आसानी से इस पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे। बता दें कि NPS सरकारी सेवानिवृत्ति योजना है, जिसे केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 को लॉन्च किया था। इस तारीख के बाद ज्वॉइन करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना जरूरी है। साल 2009 के बाद से इस योजना को प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी खोल दिया गया। आगे पढ़ें