भारत और तंज़ानिया के बीच रविवार को जल संसाधन, औद्यौगिक विकास, वीजा में छूट समेत पांच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तंज़ानिया के साथ आर्थिक साझेदारी का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए है।
संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दोनों देश राष्ट्र निर्माण, विकास और औद्योगीकरण की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने तंजानिया में करीब तीन अरब डॉलर का निवेश किया है।
पीएम मोदी ने कहा दोनों देश आपस में सहयोग बढ़ाने और नई संभावनाएं तलाशने पर जोर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सहयोग बढ़ाने के लिए नए रोडमैप का खाका पेश किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और तंजानिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद के खतरे से निपटने पर सहमत हुए हैं।
पीएम मोदी ने कहा हम आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के खिलाफ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक रूप से काम करने पर सहमत हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वस्त किया कि तंजानिया के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में भारत विशेष पहल करेगा। साथ ही उन्होंने पेयजल की आपूर्ति के समझौतों पर प्रकाश डाला।