केंद्र सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों में आवेदन के लिए आवेदन करने की नई प्रक्रिया शुरू की है। यह प्रक्रिया आवेदनों को व्यक्तिगत रूप से जमा करने की परंपरागत प्रक्रिया के साथ-साथ चलेगी।
नयी प्रक्रिया के अनुसार ऑन लाइन आवेदन करना जरूरी है। यह प्रक्रिया 15 मार्च, 2016 से लागू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल, 2016 है।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी स्वास्थ्य मंत्रालय की www.mohfw.nic.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को रजिस्टर करने के लिये वैध ईमेल आईडी का प्रयोग करना होगा। सही ढंग से रजिस्टर करने के बाद रजिस्ट्रेशन आई जारी की जायेगी जिसके बाद आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉग इन कर सकते हैं
आवेदन पत्र के सभी कॉलमों को भरना और फीस का भुगतान करना जरूरी है।