केंद्र इसके पहले ही परियोजना के लिये इसी वर्ष 300 करोड़ रुपये जारी कर चुका है। इस तरह लखनऊ मेट्रो को कुल मिलाकर 550 करोड़ रुपये की सहायता राशि मुहैया करा दी गई है।
केंद्र ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू के साथ लखनउ मेट्रो की प्रगति पर चर्चा की और इसके शीघ्र निर्माण पर विशेष जोर दिया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा सांसद हैं।
करीब 23 किलोमीटर लंबी लखनउ मेट्रो पर 6,928 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है । इसमें से 1,003 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने इक्विटी में अपने हिस्से के रूप में मुहैया कराये हैं, जबकि 297 करोड़ रुपये गौण कर्ज और 3,500 करोड़ रुपये कर्ज के रूप में हैं।
राज्य सरकार को अपने हिस्से के रूप 2,128 करोड़ रुपये के साथ-साथ अन्य साधन भी जुटाने हैं।
केंद्र सरकार ने इस वर्ष मार्च में यूरोपीय निवेश बैंक के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया था, ताकि लखनऊ मेट्रो परियोजना के लिए 3,500 करोड़ रुपये का कर्ज मुहैया कराया जा सके।