दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti Corruption Bureau) ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया।
एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा के हवाले से खबरों में कहा गया है कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
स्वाति पर सोमवार देर रात भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (लोक सेवक द्वारा आपराधिक आपराधिक दुराचार), 409 (लोक सेवक द्वारा विश्वास हनन) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले एसीबी ने स्वाति से दो घंटे तक पूछताछ की। मामले की जांच जारी है।
ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जताते हुये स्वाति मालीवान ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर कहा कि वे फौजी की बेटी हैं और किसी से नहीं डरती हैं।
स्वाति मालीवाल ने लिखा कि पता चला है कि एक FIR दर्ज की गई है। उन्होंने लिखा कि गलती नहीं कि हो तो भगवान से भी नहीं डरना चाहिये।
अगर कोई मेरी पूरी जिंदगी में 1 रुपए का भ्रष्टाचार भी सिद्ध करदे तो मैं अपनीं जिंदगी छोड़ दूंगी।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 20, 2016