दिल्ली से नैनीताल और उत्तराखण्ड जाने वालों के लिये एक अच्छी खबर। केंद्र सरकार ने करीब 1300 करोड़ रुपये खर्च कर रामपुर से रुद्रपुर होते हुये काठगोदाम तक सड़क बनाने का फैसला लिया है।
इसके लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एनएच-87 (NH-87) के रामपुर-रूद्रपुर-काठगोदाम सेक्शन के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग का यह हिस्सा उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से जोड़ता है।
हालांकि परियोजना की लम्बाई केवल 93 किलोमीटर है, लेकिन यह नैनीताल को जाड़ने के लिए महत्वपूर्ण है।
इसमें रामपुर, विलासपुर और हल्दवानी कस्बों पर तीन बाईपास होंगे। यह परियोजना ढाई वर्ष में पूरी होगी।
इस परियोजना के पूर्ण हो जाने पर दिल्ली से नैनीताल और उत्तराखंड के आगे की यात्रा का समय और खर्च कम हो जाएगा।
1336 करोड़ रुपये का यह ठेका सदभावना इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है।