काले धन से लड़ाई के खिलाफ एक बड़ी घोषणा करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ और हजार रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया है। जाहिर सी बात है इसका बहुत बड़ा प्रभाव आम आदमी के जीवन पर पड़ने जा रहा है।
इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं दूरदर्शन पर एक सजीव प्रसारण में की है।
विशेषज्ञों के मुताबिक इस घोषणा का देश में मौजूद अकूत काले धन पर जबर्दस्त असर पड़ेगा।
सरकार ने आम लोगों को मौका दिया है कि 30 दिसंबर तक बैंक या पोस्ट ऑफिस जा कर बड़े नोटों को छोटे नोटों में बदल सकते हैं।
जाहिर सी बात है कि जिनके पास अकूत काला धन है उनके पास बैंक जाकर ईमानदारी से नोट बदलने का मौका नहीं है केवल वे ही लोग बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर अपने धन की घोषणा कर नोट बदल सकते हैं।