भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा के गुजरात अध्यक्ष विजय रूपाणी को आनंदीबेन पटेल की जगह मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है।
राजनीतिक रूप से अहम पटेल समुदाय से नितिन पटेल को गुजरात का उप मुख्यमंत्री घोषित किया गया है।
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है।
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री पद छोड़ने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा था कि वह जल्दी ही 75 वर्ष की हो जायेंगी ऐसे में नये चेहरों को मौका देने का यह सही समय है।
माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल के नेतृत्व में पाटीदार आरक्षण आंदोलन और ऊना में कथित गौरक्षकों द्वारा दलित युवकों की पिटाई के मामले में राज्य सरकार की नाकामी से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनसे अप्रसन्न था।