भारतीय मूल के सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति एसआर नाथन का आज एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें 31 जुलाई को दिल का दौरा पड़ा था।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि अनुभवी लोकसेवक नाथन 92 का सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में निधन हुआ।
वह देश के संस्थापक नेता ली कुआन यीव से करीबी रूप से जुड़े हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटी, बेटा और तीन पोते पोतियां हैं।
बयान में कहा गया है, ”प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के सहकर्मी श्रीमान एसआर नाथन के निधन की खबर सुनकर दुखी हुए और उनके परिवार को अपनी संवेदना से अवगत कराना चाहते हैं।
वह सबसे ज्यादा समय तक सिंगापुर के राष्ट्रपति रहे। 1999 से 2011 के बीच दो बार राष्ट्रपति बने और 31 अगस्त 2011 को पद छोडऩे के बाद ऐलान किया कि वह तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते।