तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री ब्रसेल्स में 13वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
भारतीय प्रधानमंत्री की बेल्जियम यात्रा ऐसे समय हो रही है जब वहां की राजधानी में आईएसआईएस के आतंकवादियों ने पिछले हफ्ते एक बड़े हमले में 32 लोगों को मार डाला। इन हमलों में सैकड़ों लोग घायल भी हुये हैं।
माना जा रहा है कि यूरोपीय शिखर सम्मेलन की बैठक में आतंकवाद का मुद्दा छाया रहेगा।
ब्रसेल्स यूरोपीय संघ की सांकेतिक राजधानी है और यूरोपीय सैन्य संगठन नाटो का मुख्यालय भी ब्रसेल्स में ही स्थित है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्मार्ट सिटीज’ जैसे प्रमुख क्षेत्रों में यूरोपीय संघ के साथ भारत की साझेदारी को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे।
ब्रसेल्स में 13वां भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन चार साल बाद आयोजित किया जा रहा है। पिछला सम्मेलन वर्ष 2012 में नयी दिल्ली में आयोजित किया गया था।