पाकिस्तान के विदेश विभाग ने श्रीलंका के बाहर होने की घोषणा के बाद इस्लामादाबाद में नवंबर में होने वाले शिखर सम्मेलन को स्थगित करने की घोषणा की है।
भारत, बांग्लादेश, भूटान और अफ़गानिस्तान के बाद श्रीलंका पांचवा ऐसा देश बन गया जिसने आतंकवाद के विरोध में सार्क सम्मेलन से अलग होने की घोषणा की थी।
बिना किसी देश का नाम लिये श्रीलंका ने कहा कि वह किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है।
इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने भारत पर सार्क को पटरी से उतारने का आरोप लगाते हुये सम्मेलन को स्थगित करने की घोषणा की है।
भारत ने पाकिस्तान सरकार के फैसले पर टिप्पणी करते हुये कहा है कि इससे साफ है कि पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर अलग थलग पड़ गया है।