प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार हिमाचल प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने तीन अहम जल विद्युत परियोजनाओं की शुरुआत की।
इसके बाद पीएम मोदी पड्डल मैदान से परिवर्तन रैली को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले मैं सोच रहा था कि आप मुझसे नाराज होंगे क्योंकि मैंने यहां आने में थोड़ी देर कर दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां आकर आपके प्यार को देख कर मैं आप सबको सर झुका कर अभिनंदन करता हूं। आपका दिल हिमालय की तरह बड़ा और पवित्र है।
सेना की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर तरह हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है, पहले इजरायल की चर्चा होती थी और आज भारतीय फौज की चर्चा हो रही है।
प्रधानमंत्री का मंडी दौरा विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।
पड्डल में रैली को भाजपा ने राजनीतिक परिवर्तन का नाम दिया है।
पीएम के दौरे से प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने की उम्मीद है।
हिमाचल में अगले साल चुनाव हैं और प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का ये पहला दौरा है।