प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ भेंट के समय भारतीयों के लिए ब्रिटेन के कड़े वीजा नियमों पर चिन्ता व्यक्त की है।
मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से कहा कि ब्रिटेन के वीजा संबंधी कड़े नियमों से ब्रिटेन में अपने पेशेवर व्यावसायिक काम से जाने वालों को कठिनाईयां होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूके की पीएम से कहा कि ब्रिटेन के नये वीजा नियमों से टियर टू वीजा के आधार पर वहां काम कर रहे हजारों भारतीयों को स्वदेश वापस लौटना पड़ेगा। उन्होंने ब्रिटेन से भारत में पूंजी निवेश की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूरोपीय संघ से हटने के निर्णय के बावजूद ब्रिटेन पहले की तरह आज भी भारत का महत्वपूर्ण सहयोगी देश बना हुआ है।
उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने की अपील की और इसके लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री का सुझाव मांगा।
भारत तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों ने अपनी पहली भेंट में आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में सहयोग, साइबर सुरक्षा तथा गुप्तचर सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी बात की।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत के लिए मोदी की दृष्टि का समर्थन करने और रणनीतिक साझेदारी पर नवंबर की उनकी ब्रिटेन यात्रा के समय विचार के लिए तैयार हैं।