प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां श्रीमती हीरा बेन उनके पीएम पद संभालने के करीब दो साल बाद पहली बार यहां 7, रेसकोर्स रोड स्थित उनके आधिकारिक आवास पर आईं।
प्रधानमंत्री ने अपनी मां श्रीमती हीरा बेन के पहली बार प्रधानमंत्री निवास आने और कुछ समय वहां पर गुजारने की खबर ट्विटर पर सार्वजनिक की।
अपने ट्विटर प्रोफाइल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: “मेरी मां गुजरात लौट गईं। काफी लंबे समय के बाद उनके साथ अच्छा वक्त बिताया और वह भी उनके पहली बार आरसीआर आने पर।”
तस्वीरों में श्रीमती हीरा बेन एक व्हील चेयर पर बैठी हैं, जबकि प्रधानमंत्री उन्हें अपने आवास की हरियाली और फूल दिखा रहे हैं।
एक तस्वीर में पीएम मोदी एक पायजामा और टी-शर्ट पहनी हुई है और वे अपनी अपनी मां को एक गिलास थमाते दिख रहे हैं।
My mother returns to Gujarat. Spent quality time with her after a long time & that too on her 1st visit to RCR. pic.twitter.com/2n5ZT2C4PC
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2016
श्रीमती हीरा बेन गुजरात के मेहसाणा जिले के एक छोटे से कस्बे वडनगर स्थित घर में रहती हैं।
प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्य उनके शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद नहीं थे। उस समय भी न्यूज चैनलों ने उनके परिजनों और भाइयों की प्रतिक्रिया गुजरात जाकर ही ली थी।