मणिपुर के चंदेल जिले में आज उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक अधिकारी समेत असम राइफल्स के छह जवान शहीद हो गए।
आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार चंदेल में जमीन धंसने का निरीक्षण करने के बाद लौट रहे जवानों पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें 29-असम राइफल्स के एक जूनियर कमीशण्ड अधिकारी और पांच जवान शहीद हो गए।
उग्रवादियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। यह घटना आज दोपहर 12.30 बजे की है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर संवेदना जताई। शहीद जवानों के परिजनों के लिए उन्होंने संवेदना जताने के साथ ही उग्रवादी हमले की निंदा की।
Extremely pained to learn of the killing of Assam Rifles' JCO and jawans in Manipur. My condolences to the families of the deceased soldiers
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 22, 2016
उन्होंने असम राइफल्स के महानिदेशक से बात कर मणिपुर के हालात की जानकारी ली। गृहमंत्री ने एक Twitter पर जारी एक बयान में कहा कि उनकी बात असम राइफल्स के महानिदेशक से हुई जिसने उन्हें घटना के बारे में ज्यादा जानकारी दी। गृहमंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय मामले पर गंभीरता से नजर रखे हुये है।