भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने उपभोक्ताओं के मोबाइल डाटा स्पीड को बनाए रखने में सहायता के लिए ‘माईस्पीड’ नाम एक नया स्मार्टफोन ऐप जारी किया है। यह डिजिटल इंडिया पहल के तहत पहला ऐप है जो कम डाटा स्पीड मुददे के समाधान के लिए सीधा प्रयास है।
‘माईस्पीड’ ऐप को निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है और यह सिर्फ एन्ड्रायड स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध है। इस पेज पर ‘सैंड टू ट्राई’ बटन भी है जो स्वचालित रूप से सारी रिपोर्ट नियामक को भेजता है।
इस अवसर पर ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने यहां कहा कि वे जल्द वायरलेस डेटा के सेवा गुणवत्ता मानक को तय करने को परामर्श पत्र जारी करेंगे।
ट्राई माईस्पीड ऐप के ज़रिए हम उपभोक्ताओं से तत्काल आधार पर आंकड़े पा सकेंगे। इसे ट्राई एनालिटिक्स पोर्टल पर डाला जाएगा। यह तत्काल आधार पर किसी क्षेत्र में प्रत्येक आपरेटर की डेटा स्पीड दिखाएगा।
नियामक ने वायरलेस डेटा के लिए पहले भी सेवा गुणवत्ता मानक जारी किया था, लेकिन दूरसंचार आपरेटरों ने शिकायत की थी कि ‘भौतिकी सिद्धान्त’ उनके द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली न्यूनतम स्पीड की गारंटी नहीं देता।
उन्होंने कहा कि अब हम उनसे कह रहे हैं कि यदि वे डेटा की न्यूनतम स्पीड नहीं दे सकते तो कम से कम औसत गति सुनिश्चित करें। परामर्श पत्र में हम इस बात पर विचार करेंगे कि औसत मानदंड क्या होना चाहिए।