किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में मंगलवार को चीनी दूतावास पर आत्मघाती हमला किया गया, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए।
हमलावर विस्फोट में मारा गया।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास को कार बम के जरिये निशाना बनाया गया।
एक अज्ञात हमलावर ने अपनी मित्सुबिशी कार दूतावास परिसर के गेट से टकराते हुए अंदर घुसा दी जिसके बाद विस्फोट हुआ।
विस्फोट में हमलवार की मौके पर ही मौत हो गयी।
जबकि दो सुरक्षाकर्मियों सहित वहां कार्यरत तीन स्थानीय लोग घायल हो गए।
किर्गिस्तान के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि यह एक आत्मघाती कार बम हमला था।