Hindi Meri Sarkar: पिछले साल के अंत में चीन में सामने आये कोरोना वायरस ने भारत में कहर मचा रखा है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के बावजूद देश के शीर्ष नेता इससे बच नहीं पा रहे हैं।
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। दोनों शीर्ष नेताओं ने ट्विटर पर लिखा कि वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, और वे चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।
अमित शाह को राजधानी दिल्ली के निकट गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शाह ने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले लोग कोरोना संक्रमण की जांच करायें और नियमों के अनुसार सावधानी बरतते हुये खुद को औरों से अलग कर लें।
READ: Post Office vs ICICI Bank vs SBI vs HDFC Bank FD: कैसे करें निवेश ज्यादा ब्याज पाने के लिये
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा को कोरोना
रविवार को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्युरप्पा ने भी ट्वीट कर कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी दी। उन्हें भी बेंगालुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके साथ ही तमिल नाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के भी कोरोना ग्रस्त होने की जानकारी रविवार को सामने आयी है।
READ: कोरोना विषाणु के संकट से बचने के लिये दुनिया भर में इतने करोड़ लोग घरों में हैं बंद
देश में कोरोना के मामले 17.5 लाख के पार
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 853 मरीजों की मृत्यु पिछले 24 घंटे में ही हुयी है।
ताजा जानकारी के अनुसार देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 17,50,724 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, और कुल संक्रमितों में 11,45,630 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
देश में मरीजों के ठीक होने की दर 65.44 प्रतिशत है, जबकि भारत में मृत्यु दर करीब 2.13 प्रतिशत है।
READ: कोरोना वायरस: वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिये आम बैठक बुलाने और बैलेंस शीट ई-मेल से भेजने की अनुमति
दुनिया भर में कोरोना का कहर
वर्ल्डोमीटर (www.worldometers.info) के अनुसार दुनिया भर में 1.81 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि कोविड वायरस से मरने वालों की संख्या 6.5 लाख को पार कर चुकी है।
READ: कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई तक के लिए रोका महंगाई भत्ता