पेरिस से 66 यात्रियों को लेकर कॉयरो जा रहा इजिप्ट एयर का एक विमान रडार से लापता हो जाने के बाद क्रैश हो गया।
एयरलाइन ने ट्विटर पर गुरुवार को विमान के लापता हो जाने की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार विमान में सवार 66 लोगों में से 10 चालक दल के सदस्य थे।
एयरलाइन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार 23.09 बजे पर विमान उड़ान संख्या एमएस804 पेरिस से काहिरा रवाना हुआ और रडार से लापता हो गया।
इजिप्ट एयर के अनुसार, लापता हुए विमान में मिस्र के 30 और 15 फ्रांसिसी यात्री सवार थे।
इस घटना में आतंकी हमले की आशंका का नकारा नहीं जा रहा है। इससे पहले भी इस्लामिक स्टेट से संबंधित आतंकी मिस्र से रूस जा रहे एक रूसी विमान को धमाका कर गिरा चुके हैं।