अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका का मानना है कि बांग्लादेश में हो रही आतंकवादी गतिविधियों में इस्लामिक स्टेट से जुड़े तत्व शामिल हैं।
हाल ही में कई आतंकवादी हमलों का सामना कर चुके बांग्लादेश के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचने के दौरान कैरी ने यह बात कही।
केरी ने कहा कि वह अतिरिक्त खुफिया और कानूनी सहयोग के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और क्षेत्र के अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।
हाल के दिनों में बांग्लादेश में चरमपंथी गतिविधियां बेहद तेजी से बढ़ी हैं।
इसमें अल्पसंख्यक हिंदुओं और धर्म निरपेक्ष लेखकों और बुद्धिजीवियों पर हमले भी शामिल हैं।
लेकिन राजधानी ढाका की होली आर्टिजन बेकरी में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों द्वारा 20 से ज्यादा लोगों की जिसमें ज्यादातर विदेशी शामिल थे पर हमला होने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बांग्लादेश में आतंकवादियों की उपस्थिति को लेकर चिंता बढ़ गयी है।