बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का निधन हो गया है। 83 वर्षीय श्रीमती आडवाणी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहीं थी।
उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उनका देहांत हो गया।
आडवाणी परिवार के करीबी सूत्रों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। उन्होंने बेचैनी और सांस में परेशानी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया।
डाक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन कोशिश व्यर्थ गई।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह सहित अनेक भारतीय नेताओं ने श्रीमती आडवाणी के निधन पर शोक प्रकट किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ट्वीट में कहा, ‘कमला आडवाणी जी के निधन पर गहरा दुख है। वह एलके आडवाणी जी के लिए शक्ति का स्तंभ थीं और उन्होंने हमेशा ही कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और उत्साह बढ़ाया।’