निरंकारी संप्रदाय के धार्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह का शुक्रवार को कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। हादसे में उनके एक दामाद की भी मौत हुई। न्यूयॉर्क से मॉन्ट्रियल आते समय यह हादसा हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक बाबा हरदेव सिंह और उनके दो दामाद न्यूयार्क से कनाडा के मॉन्ट्रियल जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण कार पलट गई।
हादसे में हरदेव सिंह के अलावा उनके दामाद अवनीत की भी मौत हुई है। दूसरे दामाद सन्नी भी जख्मी हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई बड़े नेताओं ने बाबा हरदेव की मौत पर दुख जताया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने टविटर प्रोफाइल पर कहा कि बाबा हरदेव की मौत अध्यात्म जगत के लिए बड़ा नुकसान है।
Baba Hardev Singh’s demise is tragic & a great loss to the spiritual world. My thoughts are with his countless followers in this sad time.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2016
संत निरंकारी मिशन की दुनिया के 27 देशों में लगभग 100 शाखाएं हैं।