मध्य इटली में बुधवार तड़के आए शक्तिशाली भूकंप से कम से कम 290 लोगों की मौत हो गई है। गांवों के तबाह होने के कारण हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्सबर्ग में अपना साप्ताहिक कार्यक्रम रोक कर हादसे पर शोक जताया।
प्रधानमंत्री मतेओ रेंजी ने चेतावनी दी है कि 368 लोगों के घायल होने तथा मलबे में सैंकड़ों लोगों के दबे होने के कारण मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
सैंकड़ों लोगों ने भूकंप के झटके दोबारा आने की आशंका के चलते अस्थायी शिविरों में सर्द रात गुजारी।
भूकंप के केंद्र के पास वाले गांव में सैंकड़ों इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. भूकंप की तीव्रता 6. 0 से 6. 2 के बीच थी।
यह भूकंप उमब्रिया, मार्चे और लाजियो के बीच बसे दूरवर्ती इलाकों में साल के ऐसे समय में आया, जब स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी काफी संख्या में यहां आए हुए थे। अधिकतर पीड़ित रोम से हैं।