अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लेफ़्टेनंट जनरल एच आर मैक्मास्टर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नामित किया है। वह माइकल फ्लिन की जगह पदभार संभालेंगे।
माइकल फ्लिन को पिछले सप्ताह रूस के राजदूत के साथ बैठक को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी उसके बाद राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रम्प ने उनसे इस्तीफा मांग लिया था।
मैक्मास्टर की नियुक्ति पर ट्रम्प ने कहा, ‘जनरल मैक्मास्टर नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनेंगे। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और उनके पास बेहतरीन अनुभव है।’
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, ‘मैं पिछले 2 दिनों से बहुत कुछ पढ़ और देख रहा हूं। उन्हें सेना में सभी सम्मान देते हैं और हम उनका साथ पाकर बहुत सम्मानित हैं।’
मैक्मास्टर ने सैन्य इतिहास में PHD की है और वह ‘डीरेलिक्शन ऑफ ड्यूटी’ नाम की किताब के लेखक भी हैं।
माइकल फ्लिन के इस्तीफा देने के बाद सेवानिवृत्त वाइस ऐडमिरल रॉबर्ट हावर्ड को भी इस पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था।