सीरिया में अमेरिकी हमले में आईएसआईएस का नंबर दो आतंकी मारे जाने की खबर है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने दुर्दांत आतंकी संगठन आईएसआईएस के दूसरे सबसे अहम मुखिया अब्द अर-रहमान मुस्तफा अल-कादुली के मारे जाने की पुष्टि की है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के वित्त मंत्री की मौत की घोषणा की।
मुस्तफा अल-कादुली, बगदादी के बाद आईएसआईएस का दूसरा मुख्य नेतृत्वकर्ता था।
अमेरिका ने कहा कि आईएस के दूसरे सबसे बड़े नेता के मारे जाने से संगठन की लड़ाई की क्षमता प्रभावित होगी।
अमेरिकी रक्षा मंत्री कार्टर ने मीडिया से कहा कि आईएसआईएस के इस नेतृत्वकर्ता के सफाये से इराक और सीरिया के अंदर एवं बाहर अभियान चलाने की उसकी क्षमता प्रभावित होगी।
मुस्तफा अल-कादुली के लिए का मारा जाना इसलिये भी अहम है कि वह आतंकवादी संगठन के वित्त मंत्री के तौर पर काम करता था।
2014 में इस चरमपंथी संगठन का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर तब आया, जब इसने इराख सीरिया के इलाकों का बड़ा हिस्सा अपने काबू में कर लिया.
आईएसआईएस अपने दुर्दांत बर्ताव और गैर मुस्लिमों पर अत्याचार और बेरहमी से उनके कत्ल के लिये दुनिया भर में बदनाम है, बुधवार को बेल्जियम की राजधानी में इसके आतंकियों के हमले में 35 लोगों की मौत हो गयी थी।