सीबीआई ने सोमवार को केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार समेत 5 लोगों को अरेस्ट किया है। इन लोगों पर 50 करोड़ के करप्शन के आरोप हैं।
सीबीआई के मुताबिक राजेंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एंडेवर नाम की एक प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाया।
अरेस्ट किए गए लोगों में सीएम ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी तरुण शर्मा, एंडेवर कंपनी के दो अधिकारी और एक अन्य शख्स शामिल है।
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक अरेस्ट किए गए सभी लोग पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे।
सीबीआई का दावा है कि उसने इनक्वायरी के दौरान पाया कि राजेंद्र कुमार ने इन लोगों के साथ मिलकर एंडेवर नाम की कंपनी को फायदा पहुंचाया है।
राजेंद्र कुमार और तरुण शर्मा के अलावा एंडेवर कंपनी के दो अधिकारियों संदीप कुमार, दिनेश गुप्ता और एक प्राइवेट कंपनी के निदेशक अशोक कुमार को अरेस्ट किया गया है।
सीबीआई ने राजेंद्र कुमार पर पद के दुरुपयोग और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन के तहत मामला दर्ज किया।
राजेंद्र कुमार वही ऑफिसर हैं जिन्हें 2013 में भी सीएम केजरीवाल ने अपने 49 दिन के पहले टर्म के दौरान प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया था।
दिसंबर 2015 में सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के ऑफिस पर रेड मारी थी।
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर सीबीआई के जरिए दिल्ली सरकार को अस्थिर करने का आरोप भी लगाया।