तालिबान ने काबुल में विदेशियों के लिए बने गेस्टहाउस पर आज सुबह विस्फोटकों से भरे ट्रक से हमला किया गया। इस हमले में एक सुरक्षा कर्मी और 3 हमलावरों की मौत होने की खबर है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक बम इतना भयानक था कि विस्फोट की आवाज पूरी राजधानी में सुनाई पड़ी।
सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने ज्यादा जानकारी दिए बिना स्थानीय मीडिया को बताया कि विस्फोटकों से भरे एक ट्रक ने नॉर्थगेट गेस्टहाउस के प्रवेश द्वार पर हमला किया है।
नॉर्थगेट उत्तर काबुल में अमेरिका द्वारा संचालित बगराम एयरबेस के पास स्थित है और यहां विदेशी रहते हैं।
इस परिसर की सुरक्षा के लिए यहां विस्फोट रोधी दीवारें और निगरानी वाले टावर लगे हैं।
तालिबान ने स्थानीय मीडिया से कहा है कि अमेरिकी घुसपैठियों’ के गेस्ट हाउस पर ट्रक बम हमले के जरिए उसके लड़ाकों को रॉकेट चालित ग्रेनेड और छोटे हथियार लेकर इस प्रतिष्ठान में घुसने का मौका मिल गया।