मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता पिनारायी विजयन ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय स्टेडियम में किया गया।
पिनारायी विजयन के साथ राज्यपाल पी. सथाशिवम ने 18 अन्य मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इसमें से 11 सीपीएम के और 4 सीपीआई विधायक मंत्री बने हैं, जबकि कांग्रेस एस, एनसीपी, जनता दल (संयुक्त) के एक-एक विधायक को मंत्री बनाया गया है।
19 मई को विधानसभा चुनावों के नतीजों में सीपीआईएम ने कांग्रेस गठबंधन को बुरी तरह पराजित कर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया था।
इसके बाद कुछ समय के लिये इस पर संशय बना रहा कि 92 वर्षीय वीएस अच्युतानंदन को पार्टी मुख्यमंत्री बनायेगी। अच्युतानंदन ने पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी है।
लेकिन पार्टी संगठन में पिनारायी विजयन की पकड़ को देखते हुये अच्युतानंदन ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से कदम वापस खींच लिये।
इसके बाद पिनारायी विजयन के रास्ते में कोई अड़चन नहीं रह गयी थी।
#SwagathamTeamLDF @vijayanpinarayi met Kerala Governor,P Sathasivam, & handed over list of 19 member Cabinet of LDF. pic.twitter.com/fBEtgGAPFn
— CPI (M) (@cpimspeak) May 25, 2016