नया संसद भवन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 10 दिसंबर को नये संसद भवन की आधारशिला रखेंगे और 64,000 वर्गमीटर से ज्यादा स्थान वाले इस नये भवन में प्रत्येक सांसद को 40 वर्गमीटर का ऑफिस अलग से दिया जायेगा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा।
नयी दिल्ली में शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2022 का शीतकालीन सत्र नये संसद भवन में आयोजित किया जायेगा। उस साल भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करेगा।
लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि नए संसद भवन के निर्माण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी और अनेक सदस्यों ने आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न भवन की मांग की थी।
नये संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने का स्थान
ओम बिरला ने कहा कि वर्तमान भवन में आधुनिक संचार व्यवस्था, सुरक्षा तथा भूकंप के लिए विनिर्दिष्ट दिशानिर्देशों के अनुपालन की सीमित संभावनाएं हैं। “भावी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए भवन में लोक सभा कक्ष में 888 सदस्यों और संयुक्त बैठकों के दौरान 1224 के बैठने की व्यवस्था होगी । इसी तरह राज्य सभा कक्ष में 384 सदस्य बैठ सकेंगे।”
READ: चार साल लगेंगे भारत में सभी को कोरोना वैक्सीन मिलने में: आदर पूनावाला
उन्होंने कहा कि पिछले साल दोनों सभाओं द्वारा किए गए अनुरोध के बाद, प्रधान मंत्री ने नए संसद भवन के प्रस्ताव को मंजूरी दी। “130 करोड़ देशवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि स्वतन्त्रता के बाद पहली बार पूरे देश के कारीगर और मूर्तिकार मिलकर नए संसद भवन का निर्माण करेंगे । भारत की सांस्कृतिक विविधता का परिचय देने वाला यह भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा।”
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत का लोकतन्त्र और संसद समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं तथा पहले से कहीं अधिक सुदृढ़ और मजबूत हुए हैं। उन्होने कहा कि नया संसद भवन भारत के लोकतन्त्र का स्मारक होगा जो न केवल हमारे गौरवशाली इतिहास बल्कि भारतवासियों की शक्ति, विविधता और उद्यमिता का प्रतीक होगा।
READ: टिकटॉक, हेलो, शेयरइट, यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर, क्लीन मॉस्टर सहित चीन के 59 ऐप प्रतिबंधित
नये भवन के निर्माण पर 971 करोड़ रुपये का व्यय
परियोजना का ब्योरा देते हुए ओम बिरला ने बताया कि नया संसद भवन चार मंजिल का होगा और इसे 971 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 64500 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा । उन्होने यह भी कहा कि हमारी स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ पर संसद का सत्र नए संसद भवन में बुलाए जाने का प्रस्ताव है ।
प्रत्येक सांसद के लिये 40 वर्ग मीटर का कार्यालय
बिरला ने यह जानकारी भी दी कि आने वाले समय में प्रत्येक संसद सदस्य के लिए 40 वर्ग मीटर के कार्यालय की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य को 2024 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है ।
READ: Post Office vs ICICI Bank vs SBI vs HDFC Bank FD: कैसे करें निवेश ज्यादा ब्याज पाने के लिये
उन्होंने यह भी कहा कि नए संसद भवन का डिजाइन अहमदाबाद के एचसीपी डिजाइन एंड मेनेजमेट प्राइवेट लिमिटेड ने अगले 100 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है ।
भूकंप रोधी संसद भवन
नई दिल्ली और इसके आसपास के इलाके भूकंप क्षेत्र V में आते हैं, इसलिए नए भवन निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार भूकंप से सुरक्षा के लिए पर्याप्त रक्षोपायों की व्यवस्था की जा रही है।
READ: Lockdown EPFO Update : EPFO ने कंपनियों को दी बड़ी राहत! देरी होने पर नहीं लगेगा जुर्माना
नया भवन सभी आधुनिक दृश्य-श्रव्य (आडिओ- विज़ुअल) संचार व्यवस्था और डाटा नेटवर्क प्रणाली से सुसज्जित होगा । पर्यावरण की सुरक्षा की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है और निर्माण कार्य के दौरान संसद सत्रों में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा।
READ: कोरोना वायरस: वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिये आम बैठक बुलाने और बैलेंस शीट ई-मेल से भेजने की अनुमति