हरियाणा में फिर जाट आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन गहराने वाला है। जाट समर्थकों ने 5 जून तक का अल्टीमेटम सरकार को दिया है। अभी राज्य के 8 शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
इसके अलावा छह शहरों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दस्तों को तैनात किया गया है। इस बीच हरियाणा के 8 जिलों में धारा 144 लागू करने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि यह प्रशासन का काम है और जो इलाके की जरुरत थी वही किया गया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि जाटों ने हमसे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने को कहा है और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार किसी से नहीं छीन सकते हैं।
मुनक नहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, वहां सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। इस नहर से दिल्ली को पानी मिलता है।
सरकार ने सोनीपत और रोहतक में भी सुरक्षा कड़ी कर दी है।