उड़ी में रविवार को हुए आतंकवादी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक हुई।
बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद रहे। इसके अलावा सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह, एनएसए अजीत डोभाल भी बैठक में उपस्थित रहे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा हालातों का जायजा लिया।
इससे पहले रविवार को नई दिल्ली में अपने आवास पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में गृहमंत्री ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उरी हमले पर प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
बैठक में पाकिस्तान को कूटनीतिक स्तर पर हरेक अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग करने का निर्णय लिया गया है।