अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मध्य में मंगलवार को तालिबान ने आत्मघाती विस्फोट किया, जिसके बाद वहां गोलीबारी होने लगी। इस हमले में कम से कम 28 लोगों के मारे जाने की खबर है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक अफगान खुफिया एजेंसी के कार्यालय के समीप हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इस विस्फोट की आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी और आसमान काले धुएं से ढक गया।
पुलिस प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया कि इस हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है जबकि तीन सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सेदिक्की ने बताया पहला विस्फोट कार में एक आत्मघाती हमलावर ने किया और संभवत: एक या दो हमलावर अब तक प्रतिरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि उनके लड़ाके मुख्य अफगान सुरक्षा एजेंसी के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के कार्यालय में घुसने में सफल रहे।