सीबीआई ने रिश्वत के एक मामले में दिल्ली पुलिस के एक थाना इंचार्ज और एक कथित जालसाज व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया।
सीबीआई सूत्रों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जनकपुरी पुलिस थाना के प्रभारी केहर सिंह और स्वयं को संयुक्त सचिव बताकर लोगों को ठगने वाले आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक आशुतोष सिंह नाम का व्यक्ति बहरूपिया बनकर लोगों को ठगने के मामले में अपने आरोपों को हटाने के लिए थाना प्रभारी से मदद मांग रहा था और दोनों रिश्वत की राशि को लेकर सौदेबाजी कर रहे थे।
अधिकारियों के मुताबिक कि उन्हें तीन लाख रुपये की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। आशुतोष के पास से बत्ती लगी हुई कार भी मिली है।