पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया है कि पेशावर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल नरसंहार का मुख्य साजिशकर्ता अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है।
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने समाचारपत्र ‘डॉन‘ को बताया कि गत शनिवार को अफगानिस्तान में नांगराहर प्रांत के बंडार इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में उमर मंसूर उर्फ खलीफा मंसूर की मौत हो गई। ड्रोन हमले में मंसूर के साथ एक अन्य आतंकवादी कारी सैफुल्ला भी मारा गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास मंसूर और सैफुल्ला के मारे जाने की विश्वसनीय रिपोर्ट है।
अधिकारियों के मुताबिक सैफुल्ला आत्मघाती हमलावरों का प्रभारी था।
करीब डेढ़ साल पहले 16 दिसम्बर 2014 को पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकवादी हमले में 144 स्कूली छात्र और कर्मचारियों को जघन्य तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया था।
ये पाकिस्तान के इतिहास का सबसे जघन्य नरसंहार था जिसमें आतंकियों ने स्कूली छात्रों और छोटे बच्चों को बेरहमी से सिर पर गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था।